November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून: मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक

रेखा आर्य ने बताया कि मोबाईल फिश आउटलैट, ऑक्सीजन जनरेटर समेत ​कई सेवायें जो कि धरातल पर उतारी गई थी उनकी समीक्षा की गई है।

 

देहरादून: देहरादून विधानसभा में राज्य मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में मत्सय विभाग की समीक्षा बैठक हई। इस दौरान विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की जानकारी देते हुए रेखा आर्य ने बताया कि 2017 से 2019 तक हुए सभी कार्य की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मोबाईल फिश आउटलैट, ऑक्सीजन जनरेटर समेत ​कई सेवायें जो कि धरातल पर उतारी गई थी उनकी समीक्षा की गई है।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 807 लोगों में कोरोना पुष्टि के साथ आंकड़ा 25 हज़ार पार

वहीं बैठक में प्रस्ताव आया कि प्राकृतिक आपदा के चलते मत्सय पालक को जो नुकसान होता है उस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। साथ ही समीक्षा बैठक में आगामी समय में मत्सय पालकों के लिए इंशोरेंस की सुविधा देने के लिए चर्चा की गई।