पौड़ी: जिला पंचायत भवन में लगी पहली फुल बॉडी सैनिटाइज़िंग मशीन
पौड़ी: पौड़ी जिले में पहली फुल बॉडी सैनिटाइज़िंग मशीन जिला पंचायत भवन पौड़ी में लग गई है। आधुनिक तकनीक से भरपूर ये मशीन जिलापंचायत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को फुली सेनेटाइज़ करेगी।
जिलापंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि जिला पंचायत भवन में लगी ये सैनिटाइज़िंग मशीन जिले की पहली मशीन है जिसको जिला पंचायत भवन में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत भवन में आम से लेकर खास लोगों की आवाजाही हर दिन होती है जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसको देखते हुए जिला पंचायत भवन में इस मशीन को लगाया गया है जिससे जिलापंचायत भवन में काम करने वाले और अपने काम से जिलापंचायत आने वाले दोनों ही लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
उन्होंने खुद को सैनिटाइज करके मशीन का जायजा लिया और उम्मीद ज़ाहिर की कि जल्द ही पूरा देश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहने ओर सोशल डिस्टेंस रखने की अपील भी की।