September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में ओमिक्रोन वायरस का पहला केस, स्कॉटलैंड से आई युवती मिली पॉजिटिव

उत्तराखंड में ओमिक्रोन वायरस का पहला केस, स्कॉटलैंड से आई युवती मिली पॉजिटिव

 

देहरादून| उत्तराखंड में ओमिक्रोन वायरस की दस्तक के बाद अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला केस मिल चुका है। स्कॉटलैंड से दून आई युवती में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

युवती में ओमीक्रोन वेरियेंट के होने की पुष्टि दिल्ली स्थित आइडीएसपी यूनिट ने की है। देहरादून की कांवली रोड निवासी युवती आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत पहुंची, जिसके सैंपल का एयरपोर्ट पर जांच करने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटीव पाया गया। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची थी। उधर देहरादून में दो दंपति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि दोनों बुजुर्ग दंपति राजपुर में एक अपार्टमेंट में रहते हैं। दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी कोरोना संक्रमित निकले हैं।

देहरादून में ओमिक्रोन- 

चिंताजनक बात है कि दोनों के अंदर नए वेरिएंट ओमिक्रोन वायरस की पुष्टि की संभावनाएं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दंपति 13 दिसम्बर को अपने परिजनों के पास चार दिन रहकर आए हैं। जिनमें से तीन ओमीक्रोन संक्रमित निकले हैं। वह कुवैत से लौटे हैं। उनके अपार्टमेंट को सील किया जा रहा है। दंपति की दो नौकरानियों के भी सैम्पल लिए गए हैं। बुजुर्ग दंपति की जीनोम सैंपलिंग कराई जा रही है। दरअसल उत्तराखंड में स्कॉटलैंड से लौटी ओमिक्रोन संक्रमित युवती के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है।

इसी बीच दोनों बुजुर्ग दंपति भी पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपति नौ से 13 दिसम्बर तक दिल्ली में अपने परिवार से मिलकर लौटे हैं। जिनमें से 3 लोग ओमिक्रोन पॉजिटिव निकले हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोनों बुजुर्गों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में दोनों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

देहरादून में एक युवती भी ओमिक्रोन पॉजिटिव-

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्यों में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित बुजुर्ग दंपति राजपुर रोड स्थित प्रथन्ना वैली अपार्टमेंट में रहता है। ये लोग ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्तियों के हाई रिस्क कान्टेक्ट में थे। ऐसे में उनके सैैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैैं। क्योंकि ये लोग Omicron virus संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए जिस अपार्टमेंट में वह रह रहे हैं उसका एक फ्लोर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *