December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, फायरिंग

मामले में भगवानपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। सूचना के मुताबिक़ पूछताछ में कॉलेज में लड़की से अफेयर का मामला सामने आया है। 

भगवानपुर: भगवानपुर थाना क्षेत्र के गागल्हेड़ी चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट और फिर हवाई फायरिंग शुरू हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

एसआई मनोज ममगई ने अपनी टीम के साथ पीटने वालों को 20 मिनट के अंदर सिकन्दरपुर से पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि लड़की के चक्कर मे फोन पर भगवानपुर बुलाया गया था जिसमें कुछ लोग चोहरा देव थाना गागल्हेड़ी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश व दुसरा पक्ष थाना मंगलोर के कस्बे के रहने वाले थे। हालांकि फायरिंग के बाद युवक बुलेट बाइक छोड़कर फरार हो गये ।

मामले में भगवानपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। सूचना के मुताबिक़ पूछताछ में कॉलेज में लड़की से अफेयर का मामला सामने आया है।