January 21, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

खिलौनों की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ ख़ाक

घटना हर की पौड़ी के नजदीक मोती बाजार की है जहां अचानक आग लगने से लाखों का माल धूं-धूं कर जलने लगा।

रिपोर्ट: अर्चना ढींगरा

हरिद्वार: हरिद्वार में हर की पौड़ी क्षेत्र के मोती बाजार में एक खिलौने के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया है। घटना हर की पौड़ी के नजदीक मोती बाजार की है जहां अचानक आग लगने से लाखों का माल धूं-धूं कर जलने लगा।

आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन कर्मचारियों को दी। सूचना पर तत्काल अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत का सामना करते हुए भीषण आग पर काबू पाया गया।

जहां पर आग लगी थी वह गली काफी संकरी थी। पतली गली होने के कारण अग्निशमन कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि 3 बड़ी गाड़ियां और दो छोटी गाड़ियां की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर हुए नुकसान का आंकलन करना मुश्किल है।

वही पड़ोसियों ने कहा कि कोरोना के समय में यह दोहरी मार है और अब कारोबार खत्म होने के कारण दुकानदार का जीवन यापन करना बहुत कठिन हो जाएगा।