September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शिक्षा संकुल पौड़ी द्वारा शिवप्रसाद खाली के सम्मान में विदाई समारोह

अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल शिवप्रसाद खाली के स्थानांतरण होने पर शिक्षा संकुल पौड़ी द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई l

पौड़ी | आज अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल शिवप्रसाद खाली के स्थानांतरण होने पर शिक्षा संकुल पौड़ी द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई l कार्यक्रम में अपर निदेशक गढ़वाल रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की समारोह में भूरी भूरी प्रशंसा की गई l शिव प्रसाद खाली जो कि वर्तमान में निदेशक संस्कृत शिक्षा के पद पर भी कार्य कर रहे हैं , उनका स्थानांतरण अपर शिक्षा निदेशक मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा के पद पर हुआ है, साथ ही उन्हें अपर निदेशक मुख्यालय प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, आज पौड़ी पहुंचने पर शिक्षा संकुल पौड़ी द्वारा खाली के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में गढ़वाल मंडल अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ,जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी कुंवर सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति रही lसमारोह में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि स्थानान्तरण के फलस्वरुप मुख्यालय पहुंचने पर खाली का सहयोग लगातार गढ़वाल मंडल को मिलता रहेगा

अपने विदाई भाषण में शिवप्रसाद खाली ने कहा कि अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा के 5 वर्षों का कार्यकाल उनके जीवन का सबसे सुखद अनुभव रहा रहा है l कार्यक्रम का संचालन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन के गढ़वाल मंडलीय महासचिव श्री सीताराम पोखरियाल द्वारा किया गया l कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत मिनिस्ट्रियल संगठन के जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह रावत, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र, सहित बड़ी संख्या में शिक्षा संकुल के कर्मचारी एवम अधिकारी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *