Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

जनपदो में रोजगार परख प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को कार्यो हेतु बैंक ऋण दिलाना सुनिश्चित करें।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने वीडियो काॅन्फेसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए मण्डल के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रोजगार परख व आजीविका सृजन कार्यो में तेजी लाये साथ ही जनपदो में रोजगार परख प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को कार्यो हेतु बैंक ऋण दिलाना सुनिश्चित करें।

उन्होने मण्डल की जिला योजना की समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाकर धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये साथ ही योजना की 40 प्रतिशत धनराशि आजीविका सृजन कार्यो व जल संरक्षण में व्यय करने के निर्देश दिये। जिला योजना के अन्तर्गत माह जून में अमुक्त धनराशि का जनपद नैनीताल ने 45, उधमसिंह नगर 43, चम्पावत 45, पिथौरागढ 33 व बागेश्वर ने 37 प्रतिशत व्यय किया। इसी तरह राज्य सैक्टर में अवमुक्त धनराशि का उधमसिंह नगर ने 62, बागेश्वर 61, नैनीताल 68, पिथौरागढ 47, अल्मोडा 49 व चम्पावत 43 प्रतिशत व्यय किया। जिस पर मण्डलायुक्त ने जिला योजना, राज्य व केन्द्र योजनाओं कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये साथ ही विधायक व सांसद निधि के कार्यो में प्रगति लाने के साथ ही स्वंय मुख्य विकास अधिकारी सांसद, विधायको से वार्ता कर कार्य प्रस्ताव मंगाये व उनमें त्वारित धनराशि अवमुक्त करें तांकि शीघ्रता से कार्य प्रारम्भ हो सके। उन्होने जलजीवन मिशन कार्यो के आगंणन बनाते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि बाॅर्डर ऐरिया विकास योजना अतिमहत्वपूर्ण योजना है इसलिए मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ योजना में अधिक से अधिक योजना प्रस्ताव बनाकर भेजें व प्राप्त धनराशि के कार्यो में तेजी लाये।