पौड़ी: प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल सुनायेंगे पर्यटकों को गुलदार के किस्से

पौड़ी | जनपद पौड़ी में आने वालों पर्यटकों को अब पहली बार मिलेगा, गुलदार की रोचक कहानियां सुनने का भी मौका। जिला प्रशासन ने इसकी शुरुआत कर दी है। सूबे के मुख्यमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना ‘थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन’ के तहत अब बाहर से आने वाले पर्यटक घूमने के साथ-साथ ही पहाड़ों में आतंक का केंद्र रहे गुलदार की कहानियों से भी रूबरू होंगे।
जॉय हुकिल बने होम स्टे के ब्रांड एंबेसडर, पर्यटकों को सुनायेंगे निजी अनुभव
इसकी पहल जिला प्रशासन ने खिर्सू बासा होमस्टे में शुरू भी कर दी है। जनपद पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को बीते दिनों ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था। जॉय हुकिल वे शख्स हैं जिन्होंने लाखों की तादाद में लोगों को नरभक्षी बाघों से निजात दिलाई है।
आखिर मारा गया नरभक्षी गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
अब जॉय हुकिल का एक अलग ही चेहरा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद पौड़ी में दिखने वाला है। जॉय हुकिल बाहर से आने वाले पर्यटकों को रोमांचित करने वाली, उनके जीवन की सच्ची घटनाओं से भी रूबरू कराएंगे और अपने अनुभव उनके साथ सांझा करेंगे।
जॉय हुकिल बताते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसे वे बखूबी अंजाम देंगे। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में आने वाले पर्यटकों को जंगली जानवरों में खासी रुचि रहती है। उनकी रुचि को देखते हुए वे अपने जीवन के रोमांचक अनुभवों को उनके साथ सांझा करेंगे। उनके जीवन के यह अनुभव पर्यटन को रोमांचित तो करेंगे ही साथ ही पहाड़ी की ओर आकर्षित भी करेंगे।
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया की बाहर से आने वाले पर्यटकों ओर जंगली जानवरों में रुचि रखने वाले पर्यटकों को जॉय हुकिल के निजी अनुभव से अवगत कराने के लिए यह योजना जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है। इसके माध्यम से मशहूर शूटर जॉय हुकिल, जिन्होंने अब तक 38 नरभक्षी बाघों को अपनी गोली का निशाना बनाया है, उनकी शानदार कहानियां और रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव पर्यटकों को पहाड़ की ओर आकर्षित करेंगे।