जिलाधिकारी के निर्देश पर फर्जी राशन कार्ड हुए निरस्त
पौड़ी | जिला अधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे के दिशा निर्देशों के अनुसार पूर्ति विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में टीमों का गठन कर दिया गया है। यह टीमें घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रही है वही लगों के राशन कार्ड को चेक भी किया जा रहा है और जो कार्ड धारक नियम अनुसार नहीं बने हैं उनको निरस्त करने का कार्य भी टीम द्वारा किया जा रहा है वही पूर्ति विभाग के अधिकारी के एस कोली ने बताया कि उनके टीम द्वारा नगर पंचायत देवप्रयाग में घर-घर जाकर कार्ड धारकों के सत्यापन किये गए हैं।
इस दौरान 20 कार्ड धारकों को मौके पर ही निरस्त किया गया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक परिवार, अंत्योदय तथा राज्य खाद्य योजना के तहत प्रचलित समस्त राशनकार्ड का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कार्य किया जा रहा है। तीनों योजनाओँ के तहत राशनकार्ड की पात्रता, मानक राज्य व केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित हैं। यदि ऐसा कोइ परिवार, व्यक्ति जो राशनकार्ड पात्रता की श्रेणी में नहीं आता है ऐसे राशन कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं।