Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

#CoronaCrisis | दिल्ली में सांसों पर संकट, अस्पताल में नो एंट्री

1 min read
ओखला के फोर्टिस एस्कॉट्र्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने नए मरीजों की भर्ती बंद कर दी है।
#CoronaCrisis | दिल्ली में सांसों पर संकट, अस्पताल में नो एंट्री
तस्वीर ट्विटर से साभार

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली के पेंटामेड हॉस्पिटल में कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है। हालांकि लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल को रविवार सुबह करीब 10 बजे ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वहीं, ओखला के फोर्टिस एस्कॉट्र्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने ऑक्सीजन की कमी के कारण नए मरीजों की भर्ती बंद कर दी है।

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा हमारा ऑक्सीजन भंडार खत्म हो गया था और हमारे पास केवल दो घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची थी।

एलएनजेपी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एवं आप विधायक राघव चड्ढा ने अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार भरने के लिए क्रायोजेनिक टैंकर के रास्ते में होने के बारे में ट्वीट किया था।

उन्होंने रविवार को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर ट्वीट किया अगले 30 मिनट में एलएनजेपी को क्रायोजेनिक टैंकर के जरिए तरल ऑक्सीजन मिलेगी। टैंकर रास्ते में है।

चड्ढा ने सर गंगाराम अस्पताल को भी देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलाने में मदद की थी। अस्पताल को रविवार तड़के पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली।

फोर्टिस एस्कॉट्र्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने नए मरीजों की भर्ती बंद की

ओखला के फोर्टिस एस्कॉट्र्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने नए मरीजों की भर्ती बंद कर दी है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हम ऑक्सीजन की कमी के कारण कल शाम से नए प्रवेश नहीं ले रहे हैं। अस्पताल में लगभग 100 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति आज दोपहर 1 बजे तक चलेगी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]