December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | पुलिस ने हटाया बाज़ारों में अनावश्यक अतिक्रमण

बाज़ारों से बिना जिला प्रशासन की अनुमति के खुली इन दुकानों को प्रशासन ने हटाया।

 

पौड़ी | पौड़ी में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर पालिका ने मिलकर आज शहर में संयुक्त तौर पर मिलकर बाजारों का औचक निरीक्षण किया और शहर से अनावश्यक अतिक्रमण को हटाया।

देहरादून में अतिक्रमण पर उच्च न्यायालय ने की सुनवाई

दरअसल करवाचौथ पर कुछ अनावश्यक लगी दुकानों में जमकर सोशल डिस्टैन्सिंग का माखौल भी उड़ाया जा रहा था, जहां पर अनावश्यक भीड़ हो रही थी। ऐसे में बाज़ारों से बिना जिला प्रशासन की अनुमति के खुली इन दुकानों को प्रशासन ने हटाया।

हर की पौड़ी पर खुदाई में निकलीं प्राचीन पैड़ियाँ, दुर्लभ लिपि है अंकित

सीओ पौड़ी ने बताया कि ये मुआयना ये जानने के लिए भी किया गया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन त्योहार सीजन में हो रहा है या नहीं। सीओ पौड़ी ने बताया की इसी तरह का औचक निरीक्षण आगे भी पूरे त्योहार सीजन में किया जाता रहेगा।

पौड़ी | अब मशरूम की खेती के लिए मिल सकेगा सस्ता, अच्छा बीज