November 14, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चुनाव 2022: जेपी नड्डा आज रहेंगे उत्तराखंड के दौरे पर

चुनाव 2022: जेपी नड्डा आज रहेंगे उत्तराखंड के दौरे पर

 

देहरादून| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। वह देहरादून में गढ़वाल मंडल के सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे।

प्रदेश भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा रविवार सुबह दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचेंगे। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक वह राजपुर रोड स्थित एक होटल में गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों व विस्तारकों के साथ दो चरणों में बैठक करेंगे।

बताया गया कि पहली बैठक उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग के पार्टी पदाधिकारियों की होगी। दूसरी बैठक में हरिद्वार व देहरादून जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वह चुनावी तैयारियों को परखने के साथ ही फीडबैक भी लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों से भी चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। शाम छह बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार द्वारा लैपटाप बांटने को गलत एवं अनुचित बताया है। उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने कहा कि पांच सालों में सरकार जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई। अब लैपटाप बांटने के नाम पर वोट पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि दल छात्रों को लैपटाप देने का विरोध नही कर रहा है मगर इसे नीति के तहत प्रतिवर्ष दिया जाना चाहिए था ताकि सभी को इसका फायदा मिलता