हल्द्वानी| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नैनीताल जिले के अलावा कुमाऊं भर से 883 पुलिस कर्मी बुलाए गए हैं। कुमाऊं के बाहर से 13 एसएसपी समेत 805 पुलिस कर्मियों की मांग पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था से की है। इनके अलावा पीएसी बुलाई गई है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आएंगे। पूरे प्रदेश के 2200 पुलिसकर्मी पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। डीआइजी खुद सुरक्षा की मानीटङ्क्षरग करेंगे। एसएसपी पंकज भट्ट ने भी डिग्री कालेज के सामने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
भव्य मंच बनाने में जुटी इवेंट कंपनी-
एमबी इंटर कालेज में आयेाजित मोदी की सभा के लिए इवेंट कंपनी एक्सिस इंडिया ने मंच निर्माण शुरू कर दिया है। भव्य मंच में एलईडी स्क्रीन लगाई जानी है। सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जाने हैं। इसके बाद एसपीजी की टीम मैदान का निरीक्षण को पहुंचेगी और सुरक्षा के हिसाब से मंच की सजावट में बदलाव करना पड़ सकता है। मैदान में करीब 30 हजार कुर्सियों का इंतजाम किया जा रहा है।