September 14, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: एकेश्वर ब्लॉक को मिली हॉस्पिटल सहित 100 करोड़ 70 लाख की योजनाओं की सौगात

1 min read
एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संतूधार में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बैड के शिवहरी उत्तराखण्ड फाउन्डेशन हॉस्पिटल का शिलान्यास करने के साथ-साथ राजीव नवोदय विद्यालय परिसर में कुल 60 लाख की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत कोटा, बल्यूली, ग्वाण तल्ला, जैंतोली मल्ली, भैड़गांव, पवौली सहित 10-10 लाख की लागत के 06 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया।
पौड़ी: एकेश्वर ब्लॉक को मिली हॉस्पिटल सहित 00 करोड़ 70 लाख की योजनाओं की सौगात

पौडी । प्रदेश के पंचायती राज पर्यटन लोक निर्माण सिंचाई ग्रामीण निर्माण जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संतूधार मे 100 करोड़ की लागत से बनने वाले हॉस्पिटल के साथ-साथ 60 लाख की लागत के कुल 06 पंचायत भवनों सहित कुल 100 करोड़ 70 लाख की योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण सिंचाई ग्रामीण, निर्माण जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के पहले दिन बुधवार को एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संतूधार में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बैड के शिवहरी उत्तराखण्ड फाउन्डेशन हॉस्पिटल का शिलान्यास करने के साथ-साथ राजीव नवोदय विद्यालय परिसर में कुल 60 लाख की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत कोटा, बल्यूली, ग्वाण तल्ला, जैंतोली मल्ली, भैड़गांव, पवौली सहित 10-10 लाख की लागत के 06 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया।

भारत जोड़ो यात्रा | श्रीनगर: बर्फ से खेलते दिखे राहुल प्रियंका

इसके अलावा महाराज ने राजीव नवोदय विद्यालय छात्रावास भवन मुख्य परिसर में 10 लाख की विधायक निधि से कराये गये मरम्मत कार्यों का भी लोकार्पण किया।

इस मौके पर भाजपा पौड़ी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, शिव फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. शिव हरि, मण्डल एकेश्वर अध्यक्ष गणेश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश वर्मा, एकेश्वर ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जोशी, जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, बीरोंखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम पाल पोखड़ा, मंडल अध्यक्ष प्रभुशरण बुड़ाकोटी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र डंडरियाल, जिला मंत्री महिपाल नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख मुकेश कंण्डारी, पाबौ मुख्य विकास अधिकारी, पौड़ी उपजिलाधिकारी संदीप राजीव, नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य वन्दना भारद्वाज सहित समस्त प्रधान बीडीसी सदस्य उपस्थित थे।