रुड़की में महसूस किये गए भूकंप के झटके, जानें क्या कहा विशेषज्ञों ने
रुड़की | मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजकर 41 मिनट पर रुड़की और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गए। झटके महसूस होने पर आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों और खुले मैदानों में आ गए।
वहीं आईआईटी रुड़की के भूकम्प अभियांत्रिकी विभाग के वैज्ञानिकों ने भूकंप की तीव्रता 3.9 और उसका केन्द्र हरिद्वार से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर डोईवाला में बताया है।
आईआईटी रुड़की के भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के वैज्ञानिक मुकट लाल शर्मा ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.9 बतायी जा रही है। उन्होने बताया कि भूकंप की गति तेज नहीं थी जिससे किसी तरह के जानमाल की कोई घटना नहीं हुई है।
आईआईटी रुड़की में अर्थ अर्ली सिस्टम लगे हुए है जिस में कि भूकंप के आने से कुछ समय पहले पता लग सकता है मगर इस भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि इसके आने से पहले इसकी कोई जानकारी विभाग को मिल पाती।
आपको बता दें कि अर्थ अर्ली सिस्टम कम से कम 6 पॉइंट की गति वाले भूकंप को रडार में ले पाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे भूकम्प के आने से पहले अलर्ट नही किया जाता क्योंकि ऐसे भूकम्प से किसी तरह के जानमाल की हानि नहीं होती है।