काशीपुर: रात्रि चेकिंग में अवैध खनन से भरा डम्पर सीज़
[penci_video url=”https://youtu.be/375Qq-cyitM” align=”center” width=”” /]
काशीपुर: उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ओर तहसीलदार युसुफ़ अली द्वारा एआरटीओ प्रवर्तन प्रमोद करनाटक के साथ मिलकर रात दस बजे करीब खनन से भरे 12 वाहनो को चेक किया।
हल्द्वानी: रेलवे अतिक्रमण हटाने पर पीड़ितों का फूटा गुस्सा, हर आँख हुई नम
इस दौरान 11 डम्परो को चैक करने के उपरांत छोड दिया गया ओर एक चालक 22 टायर ड्म्पर UP 25CT 6131 को छोड़ कर फ़रार हो गया। चैकिंग के दोरान मोजूद उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश पर अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिये गए हैं जिसके उपरांत काशीपुर पुलिस, परिवहन विभाग ओर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा काशीपुर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे खनन से भरे वाहनो को चैक किया गया है।