December 25, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डॉ धन सिंह रावत ने किया श्रीनगर में शारदानाथ घाट का शिलान्यास

डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले शारदानाथ घाट का किया शिलान्यास

श्रीनगर गढ़वाल| प्रदेश के उच्च शिक्षा सहाकारिता प्रोटोकाल मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले शारदानाथ घाट का शिलान्यास किया। श्रीनगर में बनने जा रहे इस घाट को नमामी गंगे के तहत बनाया जायेगा। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बनारस व हरिद्वार में बने घाटों की तर्ज पर इस घाट का निर्माण किया जायेगा। उन्होनें कहा कि 2013 की आपदा में शारदानाथ घाट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों की इसके पुनःनिर्माण के लिए मांग की जाती रही हैं। बताया कि भविष्य में श्रीनगर वासियों को 10 हजार लीटर मुफ्त पानी को बढाकर 20 हजार लीटर किया जायेगा। साथ ही इस दौरान स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जनसभा को संबोधित भी किया और प्रदेश सरकार के द्वारा किये गये कार्यों को जनता के बीच रखा।