November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की: कुट्टू के आटे ने ढाया कहर, दर्जनों हुए बीमार

रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में कुट्टू का आटा खाने के बाद दर्जनों लोग बीमार हो गए।

 

रुड़की | रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में कुट्टू का आटा खाने के बाद दर्जनों लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को रुड़की के सरकारी अस्पताल, विनय विशाल अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया जहां से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अब उन दुकानों खंगाल रही है जहां से आटा खरीदा गया था।

आपको बता दें कि रात करीब 10:00 बजे रुड़की के सरकारी अस्पताल और विनय विशाल अस्पताल में उल्टी और चक्कर आने के शिकायत लेकर मरीज पहुंचने लगे। जब जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि सभी ने नवरात्रि का व्रत रखा था और शाम के समय कुट्टू के आटे से बना हुआ खाना खाया था। बीमार लोगों में एक परिवार के चार व अन्य परिवारों से 1 से 2 सदस्य शामिल थे।

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उनके यहां देर रात करीब 25 मरीज आये थे जिसमें से 13 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया और 12 मरीज़ अभी भी भर्ती है। कुल मिलाकर अभी तक 32 से अधिक लोगों की जानकारी मिली है जिसमें से कुछ सरकारी अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती है।

वहीं इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना के बाद पुलिस ने दुकानों पर छापेमारी शुरू की और कुट्टू के आटे के सैंपल लिए। गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल के नेतृत्व में एसएसआई देवराज शर्मा एवं अन्य पुलिस टीम ने विभिन्न दुकानों पर जाकर जाँच की है। इस संबंध में रुड़की खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्होंने दुकानों पर जाकर चेकिंग की है और फिलहाल दुकानदारों को कट्टू का आटा बेचने से मना किया है। साथ ही आटे के सेम्पल भी लिया गया है।