December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | जिला चिकित्सालय पौड़ी के चिकित्सक की कोरोना से मौत

पौड़ी अस्पताल में बतौर सर्जन तैनात डॉ वेद प्रकाश मौर्य का कोरोना के चलते कल देर रात देहांत हो गया है

 

पौड़ी | पौड़ी अस्पताल में बतौर सर्जन(संयुक्त निदेशक ग्रेड) के पद पर तैनात डॉ वेद प्रकाश मौर्य का कोरोना के चलते कल देर रात देहांत हो गया है |

पौड़ी | दिव्यांग बेटों की मां ने लगाई मदद की गुहार

यह पौड़ी का पहला मामला है, जिसमे किसी चिकत्सक कि कोरोना के कारण मौत हुई हो , जिसके बाद आज जिला चिकित्सालय पौड़ी में ओपीडी को बंद रखा गया है केवल इमरजेंसी सेवाएं खुली रही ।

न्यूज़ स्टूडियो विशेष | महाकुम्भ 2021 – कितना तैयार हरिद्वार?

अस्पताल के सीएमएस रमेश राणा ने बताया कि वेद प्रकाश मौर्य सर्जन के पद पर तैनात थे बीते 4 दिसंबर को वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें होम क्वारीनटिन कर दिया गया था और स्वास्थ्य में सुधार न होने पर 8 दिसम्बर से उन्हें एम्स ऋषिकेश भर्ती करवा दिया था ,लेकिन लंबे समय तक उपचार चलने के बाद कल देर रात कोरोना संक्रमण के चलते उनकी मौत हो गई है। जनपद पौड़ी में कोरोना से किसी चिकित्सक की पहली मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकती है लामा पशु से प्राप्त सूक्ष्म एंटीबॉडी