December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पैदल निरीक्षण को निकल पड़े डीआईजी अरुण मोहन जोशी

लॉकडाउन में किस तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है इसी को देखने के लिए आज देहरादून कप्तान अरुण मोहन जोशी ने पैदल शहर का भ्रमण किया और ये देखा की नियमों का पालन हो भी रहा है या नहीं।

ख़ास बात:

  • डीआईजी ने किया पैदल निरीक्षण
  • नियमों का पालन हो भी रहा या नहीं – देखने निकल पड़े
  • नियमों की अनदेखी करने वालों को दी चेतावनी
देहरादून: लॉकडाउन में किस तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है इसी को देखने के लिए आज देहरादून कप्तान अरुण मोहन जोशी ने पैदल शहर का भ्रमण किया और ये देखा कि नियमों का पालन हो भी रहा है या नहीं। जहाँ कहीं कप्तान को ख़ामियां दिखी तो ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई कि वो एहतियात के तौर पर बिल्कुल भी ढीलाई ना करें।
अरुण मोहन जोशी ने कहा कि बहुत जरूरी है की बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग को फॉलो कराया जाए।  डीआईजी ने कहा की व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं लेकिन कई जगहों पर कमी भी है। साथ ही जिन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिग नहीं है उनको फिलहाल चेतावनी दी गई है और आगे ऐसे लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।