Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई

डीजीपी ने मैडल विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित भी किया |

देहरादून | देश आज अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय  में डीजीपी अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया! वही इस मौके एडीजी अभिनव कुमार,एडीजी पीवीके प्रसाद समेत मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी,देहरादून पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए फोर्स को संबोधित किया।इस मौके पर डीजीपी ने मैडल विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित भी किया।डीजीपी ने इस मौके पर कहा है कि राज्य पुलिस बल बहुत अच्छा काम कर रही है इसमे और सुधार तकनीक का इस्तेमाल कर और सुधार किया जाना है।डीजीपी ने अलग अलग मैडल विजेताओं को भी हार्दिक बधाई दी है और डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई।

वहीं  देहरादून  पुलिस लाइन में भी एसएसपी योगेंद्र रावत ने ध्वजारोहण किया  वही इस मौके पर समस्त कर्मचारी और अधिकारी गण उपस्थित रहे  । ध्वजारोहण करने के पश्चात एसएसपी योगेंद्र रावत ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के महत्व को भी बताया । एसएसपी ने कहा कि गणतंत्र का वास्तविक अर्थ होता है लोगों का तंत्र ,ऐसे में पुलिस विभाग के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्तव्य को समझें और लोगों के हितों के लिए कार्य करें।