November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी | उपनल कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष

देहरादून में 45 दिन और हल्द्वानी में 13 दिन से उपनल कर्मचारियों को धरने पर बैठे हुए है |

 

हल्द्वानी | हल्द्वानी में उपनल कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन को आज 13 दिन हो गए लेकिन राज्य सरकार द्वारा उपनल कर्मचारियों से  कोई भी वार्ता नहीं की गई।

वहीं मंगलवार को उत्तराखंड के उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए बुध पार्क पहुंचे। उन्होंने उपनल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल वादों की सरकार है और सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं करती जिसके चलते आज देहरादून में 45 दिन और हल्द्वानी में 13 दिन उपनल कर्मचारियों को धरने पर बैठे हुए हो गए। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के द्वारा कमेटी बनाई गई है केवल दिखावे के लिए बनाई गई है |

कुंभ के गुब्बारे में हुआ ब्लास्ट तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर किया गया रेफर

परीक्षा पे चर्चा – पीएम मोदी करेंगे छात्रों, माता-पिता से संवाद

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]