Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

16 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य में दिव्यांगों का धरना प्रदर्शन

दिव्यांग जनों के सामने संकट की स्थिति और पेंशन को बहाल करने की मांग।

 

देहरादून | देहरादून नन्दा देवी दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन द्वारा गांधी पार्क के सामने अपनी 16 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य में धरना प्रदर्शन किया है।

इन दिव्यांगजनों की शिकायत है कि कोरोनाकाल में 16 अप्रैल को जिला कलेक्टर द्वारा दिव्यांगों को 3 महीने की एडवांस पेंशन दी गई थी जिस का मानदेय 1200 रुपए महीना है। और अब हालात यूँ हैं कि अक्टूबर महीना चल रहा है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इन लोगों को कोई भी भुगतान नहीं किया गया है।

इसके चलते दिव्यांग जनों के सामने भी संकट की स्थिति है और अब इनकी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द उनकी पेंशन को बहाल किया जाए ताकि ऐसी महामारी के समय इन्हें कुछ राहत मिल सके।