Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आप की कैबिनेट मंत्री को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग

1 min read
आम आदमी पार्टी की स्वामी यतिश्वरानंद को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

 


हरिद्वार| हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर छिड़ी राजनीतिक जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भी क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के खिलाफ हमला बोला धनपुरा में उनका पुतला फूंक कर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में ग्राम धनपुरा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वामी यतिश्वरानंद के खिलाफ प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि विकास का वादा करके स्वामी क्षेत्र को तो भूल गए और केवल अपना विकास करने में जुटे हैं। उन्होंने पूरे इलाके को खनन माफिया के हवाले कर दिया है। खनन के नाम पर नदियां खोदी जा रही हैं, लेकिन जनता की समस्याओं की कोई सुध नहीं ली जा रही।

उन्होंने लालढांग से लेकर मोहम्मदपुर तक हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में किए गए अवैध खनन की विस्तृत जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और खनन माफिया को संरक्षण देने के कारण स्वामी यतिश्वरानंद को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों में मास्टर दिलशाद, संदीप कुमार, भानु, खालिद हसन, खलील मलिक, राजवीर सिंह, शमशाद अली, अनीश अहमद एमके वर्मा तथा संगठन मंत्री अमरीश गिरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]