December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दून में साप्ताहिक बंदी | जानिये कब रहेगा बाज़ार बंद आपके क्षेत्र में

राजधानी में जिलाधिकारी कार्यालय से साप्ताहिक बंदी हेतु अलग-अलग क्षेत्र में दिनवार निर्धारित दिवस की सूची जारी हुई।
बड़ी ख़बर

देहरादून: राजधानी में जिलाधिकारी कार्यालय से साप्ताहिक बंदी हेतु अलग-अलग क्षेत्र में दिनवार निर्धारित दिवस की सूची जारी हुई। आपको बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय बाज़ारों में साप्ताहिक बंदी अब आपदा प्रबंधन एक्ट के दायरे में आ गयी है। इसके चलते अब साप्ताहिक बंदी का अनुपालन सख्ती से किया जाएगा।


नगर/क्षेत्र – निर्धारित दिवस

नगर निगम, देहरादून तथा छावनी परिषद् गढ़ी कैंट व क्लेमेंटाउन  – प्रत्येक रविवार

नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के सभी बाजार – गुरुवार

डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के सभी बाजार – रविवार

मसूरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सभी बाजार – बुधवार

विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर क्षेत्र के सभी बाजार – शनिवार

चकराता क्षेत्र के सभी बाजार – बुधवार

कालसी व सहिया क्षेत्र के सभी बाजार – शनिवार

त्यूणी क्षेत्र के सभी बाजार – रविवार 


किसे रहेगी साप्ताहिक बंदी में राहत?

  • दवा की दुकान/मेडिकल स्टोर/फार्मेसी
  • पेट्रोल-डीजल पंप व गैस एजेंसी
  • फल-सब्जियों की दुकान
  • डेयरी
  • मीट-मछली की दुकान
  • होम डिलीवरी को छूट रहेगी
  • बेकरी
  • टिफिन सर्विस
  • मॉर्निंग वॉक पर नहीं होगा प्रतिबंध
  • वाहनों की आवाजाही पर रहेगी छूट
  • औद्योगिक इकाइयां
  • निर्माण कार्य किए जा सकेंगे
  • सुबह सात से रात आठ बजे तक खोले जा सकेंगे सभी प्रतिष्ठान