मसूरी: हिरन का शव बरामद; कुत्तों द्वारा मारे जाने का शक़
वनकर्मी शव को कब्ज़े में लेकर पशुचिकित्सालय ले गए जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता किया जाएगा।
रिपोर्ट: प्रेम सिंह
मसूरी: बीते गुरुवार को सुबह मसूरी बाई पास रोड लक्ष्मण पुरी के पास एक हिरन का शव पड़ा मिला। मृत हिरन को मौके से वन विभाग ने कब्ज़े में ले लिया। वनकर्मी शव को कब्ज़े में लेकर पशु चिकित्सालय ले गए जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता किया जाएगा।
वन दरोगा जगजीवन राम ने बताया कि संभवतः लॉक डाउन के चलते आज कल जंगली जानवर शहर का रुख़ कर रहे हैं जहाँ आवारा कुत्तों ने इस पर हमला कर दिया होगा। स्थानीय लोगों ने कुत्तों से छुड़ा कर वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा का कहना है कि आज कल लॉक डाउन के चलते शायद इस हिरण को, जिसे काकड़ भी कहते हैं, उसे कुत्तों ने मारा है।