December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दबंग ने किया बंजर जमीन पर कब्ज़ा

भगवानपुर में पड़ी 20 वर्ष से बंजर ज़मीन पर किया दबंग ने कब्ज़ा ।

रुड़की| रुड़की के भगवानपुर तहसील अन्तर्गरत गाँव किशनपुर में पिछले 20 वर्ष से बंजर जमीन पर काबिज एक परिवार ने आरोप लगाया है कि गाँव के ही एक दबंग टाईप व्यक्ति ने उसके खत्ते डालने की ज़मीन पर कब्ज़ा कर भूमि के चारों तरफ बाउंड्री कर छप्पर डाल दिया और इस मामले में जब एसडीएम को अवगत कराया गया तो क्षेत्रीय पटवारी ने भी जाँच के नाम पर उल्टा पीड़ित पक्ष को ही धमकाने का काम किया जिस पर पीड़ित पक्ष ने पटवारी पर भी दबंग व्यक्ति से रिश्वत लेकर दबंग व्यक्ति का ही साथ देने का आरोप लगाया है ।

पीढित पक्ष का कहना है कि उक्त बंजर भूमि पर उनका पिछले 20 वर्षों से खतता डलता आ रहा है पर अब गाँव के ही एक दबंग व्यक्ति अल्ताफ ने उनकी उस भूमि पर चारों तरफ बाउंड्री कर उस पर छप्पर डाल कर कब्ज़ा कर लिया और पीड़ित पक्ष को धमका रहा है । इस मामले में जब पीड़ित पक्ष ने एसडीएम से शिकायत की तो उन्होंने जाँच के लिए क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजा पर उसने भी पीड़ित पक्ष को कोई आश्वासन ना देते हुए उल्टे दबंग व्यक्ति का ही साथ देने का पर्यास किया है ।