December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्कूटी चालक को लिफ्ट देने के बदले कहा थैंक्यू, जाने के बाद पता चला मार गया गोली

साजिद ने सोमवार रात एक युवक को लिफ्ट दी थी। 500 मीटर आगे जाने पर जब वह शख्स उतरा तो उसने साजिद को गोली मार दी।

नई दिल्ली/गाजियाबाद । नई दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लोनी भोपुरा रोड पर दिल्ली 99 सोसायटी के पास सोमवार रात को करीब 11 बजे एक बेहद ही अजीब घटना हुई जिसमें एक युवक को गोली लग गई। यह घटना इसलिए अजीब है क्योंकि न इस घटना में कोई विवाद हुआ न झगड़ा और जिसे गोली लगी उसे भी काफी देर बाद पता चला कि उसे गोली लगी है। बीती रात डासना निवासी साजिद से एक अनजान शख्स ने लिफ्ट मांगी। करीब 500 मीटर आगे जाने पर वह शख्स उतर गया। उतरने के बाद उसने साजिद को थैंक यू भी बोला और चला गया। फिर साजिद जब कुछ दूर आगे अपनी स्कूटी से कुछ दूर आगे गया तो उसे दर्द का एहसास हुआ। तब जाकर साजिद को पता चला कि उसे गोली लगी है। साजिद ने पास ही मौजूद पुलिस को जानकारी दी और फिर पुलिस उसे कविनगर के सर्वोदय अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि लोनी से आ रहे डासना निवासी साजिद ने सोमवार रात एक युवक को लिफ्ट दी थी। 500 मीटर आगे जाने पर जब वह शख्स उतरा तो उसने साजिद को गोली मार दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साजिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]