December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वर्दी की गुंडागर्दी | रुद्रपुर से रूह कंपा देने वाला वीडियो आया सामने

डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पूरे मामले को देखते हुए आरोपी सीपीयू कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिए जिसके बाद सीपीयू कर्मियों पर कार्यवाही करते हुए सीपीयू दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
वर्दी की गुंडागर्दी | रुद्रपुर से रूह कंपा देने वाला वीडियो आया सामने

वर्दी की गुंडागर्दी | रुद्रपुर से रूह कंपा देने वाला वीडियो आया सामने

नोट: विडियो ह्रदय विचलित कर सकता है, जिस कारण से हम उसे दर्शकों को नहीं दिखा रहे हैं।

रुद्रपुर: रुद्रपुर में वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू कर्मी ने एक बाइक सवार युवक के माथे में बाइक की चाभी घोंप दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने सीपीयू कर्मी पर युजानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। खबर मिलते ही आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुँच कर हंगामा किया और कोतवाली पर सीपीयू कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने मौके पर पहुँच कर चीता पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की जिसके फलस्वरूप पुलिस ने बल का प्रयोग किया। पुलिस से खासे नाराज़ लोगों ने इस पर पथराव शुरू कर दिया।

अफरा-तफरी के इस माहौल में कुछ अन्य पुलिस कर्मियों व पत्रकारों के भी चोटिल होने की खबर है।

मामले का संज्ञान पुलिस मुख्यालय स्तर से भी लिया गया जिसके बाद डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पूरे मामले को देखते हुए आरोपी सीपीयू कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिए जिसके बाद सीपीयू कर्मियों पर कार्यवाही करते हुए सीपीयू दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि कानून तोड़ने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही कोतवाली के बाहर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस बीच ऊधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बाजपुर सीओ दीपशिखा अग्रवाल को पूरे मामले की जांच सौंप दी गयी है।