देहरादून | गुरुवार की सांय 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3998 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई जिनमें देहरादून जिले से 1564, हरिद्वार से 666, नैनीताल जिले से 434, उधमसिंह नगर से 523, पौडी से 229, टिहरी से 139, चंपावत से 72, पिथौरागढ़ से 38, अल्मोड़ा 112, बागेश्वर से 34, चमोली से 29, रुद्रप्रयाग से 74 , उत्तरकाशी से 84 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
[sp_wpcarousel id=”15966″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]