कोरोना वायरस: रखें आवश्यक एहतियात
देहरादून: चीन से लौटी एमबीबीएस की एक छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के चलते देहरादून की सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने कहा है कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील है कि वो सर्दी ज़ुकाम वाले लोगों से दूर रहे और विशेष तौर पर साफ़- सफाई का ख्याल रखें, उन्होंने कहा।
सीएमओ ने कहा कि जो भी लोग हाल-फिलहाल में चीन से लौटें है वो ज़रूर अपना मेडिकल चेकअप कराएं।
इससे पूर्व चीन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के चलते उसे ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक़ छात्रा में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की आशंका है। इस सन्दर्भ में देहरादून की सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने बताया कि छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट पुणे भेजी गयी है जिसका अभी जवाब नहीं मिल पाया है। रिपोर्ट आने के बाद कन्फर्म हो पायेगा की ये केस कोरोना का है या नहीं, उन्होंने कहा।