November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना संक्रमित 14 दिन की बच्ची ने दम तोड़ा, जन्म के बाद से चल रहा था उपचार

मासूम बच्ची की मौत पर पिता के आक्रंद से सभी आंखें भर आईं

कोरोना संक्रमित 14 दिन की बच्ची ने दम तोड़ा, जन्म के बाद से चल रहा था उपचार
सूरत | शहर के डायमंड अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से उपचाराधीन कोरोना संक्रमित 14 दिन की बच्ची की आखिरकार गुरुवार देर रात मौत हो गई| मासूम बच्ची की मौत पर पिता के आक्रंद से सभी आंखें भर आईं| सूरत के डायमंड अस्पताल में बच्ची को कोराना का उपचार चल रहा था|

माता को कोरोना होने से बच्ची भी संक्रमित हो गई थी| मासूम बच्ची की जान बचाने के लिए सूरत के पूर्व महापौर ने प्लाज्मा डोनेट किया था| इसके बावजूद बच्ची कोरोना के खिलाफ जंग हार गई और गुरुवार की देर रात दुनिया को अलविदा कर दिया|

बिहार में कोरोना की रफ्तार बेलगाम

14 दिन की मासूम बच्ची की मौत पर उसके पिता बिलख बिलख कर रोने लगे| बच्ची का नाम अश्विनीबा रखने की पिता की इच्छा थी| लेकिन नामकरण होने से पहले ही वह दुनिया से चली गई| जिसका कन्यादान करने का पिता ने सपना देखा था, उसी का अब तर्पण करना पड़ेगा|

कोरोना की लहर बच्चों के लिए काफी घातक साबित हो रही है| कुछ दिन पहले सूरत में 13 साल के किशोर की कोरोना से मौत हो गई थी| दो दिन पहले ही 14 दिन के बच्चे की मौत के बाद अब 14 दिन की बच्ची भी कोरोना के खिलाफ जंग हार गई|

गृहमंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी और उससे नीचे के अफसरों को वर्क फ्राम होम का आदेश

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]