Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बिहार में कोरोना की रफ्तार बेलगाम

1 min read
कोरोना की रफ्तार नहीं रोकी गई तो मौत का तांडव रोकना मुश्किल

पटना । बिहार मे कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। अब मौत के खतरे के साथ यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। मात्र 15 दिनों में कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पकड़ी है। 30 मार्च को प्रदेश में एक दिन में 74 संक्रमित मिले थे और आज 15 दिन बाद आंकड़ा 6133 का है। इतने कम समय में अब तक की सबसे तेज रफ्तार के साथ मौत से भी कोरोना ने रिकॉर्ड बनाया है।

इन 15 दिनों में 101 लोगों की जान गई है। इस कम समय में कोरोना के कुल 36036 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना की रफ्तार नहीं रोकी गई तो मौत का तांडव हर घर में होगा।

मरीजों से लूट 2 किमी दूर अस्पताल और एम्बुलेंस का किराया 4000

आंकड़े सरकार के साथ साथ पूरे सिस्टम को डराने वाले हैं। कोरोना का संक्रमण 30 मार्च को सामान्य तरीके से बढ़ रहा था आंकड़ा 100 के आस पास पहुंचकर यह लोगों को डरा रहा था। लोगों ने प्रोटोकॉल तोड़ा तो कोरोना भी रिकॉर्ड तोडऩे पर आ गया।

30 मार्च को मात्र 74 मामले आए थे लेकिन इसके बाद कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी वह आज तक कम नहीं हुई। 30 मार्च को कुल 29924 लोगों की जांच कराई गई थी। इस दिन प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 265268 थी और इसमें 262238 लोग कोरोना को मात दे चुके थे।

कोरोना विस्फोट के बावजूद मौतों का आंकड़ा काबू में

एक्टिव मामलों की संख्या मात्र 1455 थी और मौत का आंकड़ा 1574 का था लेकिन 15 दिन बाद 15 अप्रैल को एक दिन में 6133 नए मामले मिले जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 301304 हो गई इसमें कोरोना को मात देने वालों की संख्या 270550 रही जिससे एक्टिव केस 29078 पहुंच गया वहीं मौत का आंकड़ा अब 1675 पहुंच गया। 15 दिन बाद जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 101236 हो गया है।

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]