February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी जिले में 19 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

पौड़ी जिले में 19 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

 


पौड़ी| आगामी 1 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी दौरे पर अब संकट गहराने लगा है। दरअसल जनपद पौड़ी में 19 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जहाँ स्वास्थ्य की ओर से टेस्टिंग को लेकर कमर कस ली गयी है तो वहीं पौड़ी में होने वाले सीएम दौरे पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। पौड़ी कोविड प्रभारी डॉ आशीष गुसांई ने बताया कि पौड़ी जनपद के यमकेश्वर समेत पौड़ी शहर में कुल 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद इन सभी लोगों को होम आइसुलेसन में रख दिया गया है।

ये भी पढ़ें: COVID UPDATE: ढाई महीने बाद उत्तराखंड में कोविड केसों में उछाल, पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा केस

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे से पहले लिए गए कोरोना टेस्ट में यह सभी लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद अब आसपास के क्षेत्रों में भी टेस्टिंग करवाई जा रही है इसके साथ ही लोगो को कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करवाने पर भी जोर दिया जायेगा। जिससे बढ़ते कोरोना केसों पर अंकुश लगाया जा सके।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]