Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना ने इस हफ्ते ढाया कहर, 78 प्रतिशत बढ़े नए केस

1 min read
देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
कोरोना

कोरोना नई दिल्ली | भारत में इस हफ्ते कोरोना के मामलों में 78 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 15 मार्च को जहां कोरोना के 26 हजार 291 नए मामले सामने आए थे तो वहीं 21 मार्च को कोरोना वायरस के 47005 नए मामले रिपोर्ट हुए।

बिग ब्रेकिंग | मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित

अकेले 15 मार्च से 21 मार्च तक के बीच ही कोरोना वायरस के 2 लाख 43 हजार 241 से ज्यादा केस मिले हैं। नवंबर के बाद से यह एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इतना ही नहीं रविवार को आए कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 50 हजार के पास पहुंच गई है।

Doon Diaries | Episode 2 – Anand Van with Sadhna Jairaj

अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 30 हजार 535 मामले मिले हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 823 नए मामले रिपोर्ट हुए जो 14 दिसंबर के बाद से सबसे ज्यादा केस हैं। पंजाब में 1715 तो वहीं कर्नाटक में 1580 नए मामले दर्ज हुए जो कि बीते 4 महीनों में सबसे ज्यादा हैं।

वायरस की वजह से 204 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार से ज्यादा हो गई है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]