December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विकासखंड पाबौ के बुरांशी गाँव मे फटा कोरोना बम

विकास खंडों पाबौ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 52 पहुंच गई है।
पौड़ी

पौड़ीपौड़ी | जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ में कोरोना बम फटा है। पाबौ के चुल्ला गांव और बुरांशी गांव में क्रमश 5 और 12 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है।

पाबौ कोविड प्रभारी पाबौ डॉ पंकज सिंह ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में विकासखंड पाबौ के चुल्ला गांव में पांच और बुरांशी गांव में 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है उन्होंने बताया कि इनके सैंपल पिछले दिनों लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

इसके साथ ही विकास खंडों पाबौ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 52 पहुंच गई है। उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमित इन 17 लोगों को ही होम आइसोलेट किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनको घर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]