Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अंतिम यात्रा भी हुई मुश्किल – कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों से मांगे 80 हजार, मुकदमा दर्ज

1 min read
अंतिम यात्रा भी हो रही मुश्किल। सेवानिवृत्त एजीएम का शव 24 घंटे रहा एंबुलेंस में।

कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों से मांगे 80 हजार, मुकदमा दर्जहरिद्वार । हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों से एंबुलेंस चालक ने 80 हजार रुपये मांगे। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के सेवानिवृत्त एजीएम का शव 24 घंटे से एंबुलेंस में था।

परिजनों की शिकायत पर मौके पर तहसील प्रशासन की टीम पहुंची। एसडीएम गोपाल सिंह ने एंबुलेंस को सीज किया। एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जीवन की अंतिम यात्रा पर भी अब आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

देहरादून में लोगों को कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट में महंगे खर्च की जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं आसानी से एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है। जबकि शमशान घाट में कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए करीब चार हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]