December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | कॉपरेटिव सोसाइटी पर ठगी का आरोप

पौड़ी के 50 से अधिक लोगों ने इस सोसाइटी में पैसा जमा करवाया है। तीन साल बाद भी नहीं मिल रहा पैसा।

 

पौड़ी| पौड़ी शहर में संचालित हो रही कॉपरेटिव सोसाइटी पर ठगी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आज मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लंबे समय से इस सोसाइटी में 100 से 200 रुपये रोजाना जमा कर रहे हैं और 3 साल पूरे हो जाने के बाद भी इनकी कुल जमा धनराशि इन्हें ब्याज के साथ वापस नहीं दी जा रही है।

स्थानीय युवा मोहित सिंह ने बताया कि पौड़ी के लोगो की ओर से 50 हजार से एक लाख तक कि धनराशि यहाँ जमा करवाई गयी है। पौड़ी के 50 से अधिक ऐसे लोग है जिन्होंने इस सोसाइटी में पैसा जमा करवाया है और इन सबके साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

उन्होंने आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायती पत्र जमा किया है और इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया कि आज स्थानीय लोगों लोगो द्वारा उनसे लिखित में शिकायत पत्र दिया है जिसकी जांच करवाई जाएगी ओर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]