अखाड़े की संपत्ति हथियाने का षड्यंत्र, 11 संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार: अखाड़ा परिषद के सभी तेरह अखाड़ों में से एक – निर्मल पंचायती अखाड़ा – की फर्जी कार्यकारिणी बनाकर अखाड़े की अकूत संपत्तियों को कब्जा कर ठिकाने लगाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए उत्तराखंड, पंजाब समेत देशभर के 11 संतों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इन सब पर निर्मल अखाड़े की पटना साहिब व गैंडीखाता गुरुद्वारे की जमीन कब्जाने और हरिद्वार के एक्कड़ कलां में सैकड़ों हेक्टेयर जमीन को ठिकाने लगाने का आरोप है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उधर निर्मल पंचायती अखाड़े ने अखाड़ा परिषद से मांग की है कि हरिद्वार कुंभ के पहले निर्मल अखाड़े को बदनाम करने वाले संतों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। निर्मल अखाड़े ने हरिद्वार में इन सभी आरोपियों के खिलाफ सरकार से भी कार्रवाई की मांग की है।