कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ 25 को होगा हल्ला बोल
मंगलौर विधानसभा से युवा माँगे रोज़गार नाम से रैली निकाल कर किया जाएगा प्रदर्शन
रुड़की | देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलौर में आने वाली 25 अगस्त को कांग्रेस अब एक विशाल रैली निकाल कर भाजपा सरकार का विरोध करेगी| रैली के माध्यम से देश मे बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर आसपास के सभी क्षेत्रों के लोगो को समलित कर यह रैली निकाली जाएगी|
पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी आदित्य राणा ने बताया कि मंगलौर विधानसभा से युवा माँगे रोज़गार नाम से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा| यह प्रदर्शन हर विधानसभा में होगा|
वही प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस के नेता परवेज़ अहमद ने कहा कि यह वह दौर है जब देश की जनता भुखमरी की कगार पर पहुँच चुकी है इसी मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलने का काम करेगी|