Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जासूसी प्रकरण के विरोध में कांग्रेस ने निकाला राजभवन मार्च

इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई, काफी देर तक वहां अफरातफरी की स्थिति रही

पटना।  इजराइली स्पाइवेयर पेगासस से कांग्रेस नेताओं समेत अन्य की जासूसी के विरोध में निकले कांग्रेस के राजभवन मार्च को पुलिस ने रोक दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। काफी देर तक वहां अफरातफरी की स्थिति रही। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया।

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन गई। वहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फोन टैपिंग कर सरकार ने निंदनीय काम किया है। पहले केवल हमारे नेता राहुल गांधी उनके निशाने पर थे। लेकिन आज उनके ही दल और घटक दल के लोगों की जासूसी की जा रही है।

सरकार लोगों को भयभीत कर तानाशाही करना चाहती है। विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सरकार ये हथकंडे अपना रही है। इसे किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में प्रेमचंद मिश्रा, राजेश राठौर, कौकब कादरी समेत अन्य नेता शामिल थे।