September 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस सेवा दल ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कांग्रेस सेवा दल ने लक्सर रुड़की तिराहे पर भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 

लक्सर, हरिद्वार | जनपद हरिद्वार के लक्सर में कांग्रेस सेवा दल ने आज लक्सर रुड़की तिराहे पर सड़क निर्माण कराने को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस सेवा दल सड़क निर्माण को लेकर लगातार प्रदर्शन करता चला रहा है।

राज्य स्थापना दिवस | हरिद्वार में भी रही धूम

आज उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कांग्रेस सेवा दल ने लक्सर रुड़की तिराहे पर इकट्ठा होकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं उन्होंने सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

महाकुम्भ ’21 | तमाम तैयारियों के बीच साधु-संतों में उत्साह

उन्होंने कहा की सरकार को लक्सर-रुड़की रोड नजर नहीं आता है जो पूरी तरह से टूट चुका है और सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं लेकिन इन्हें यह दिखाई नहीं देते। इन गड्ढों के कारण कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। उन्होंने कहा कि वोट लेने के समय उन्होंने जनता से बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे लेकिन वो सारे अब कोरे नजर आ रहे हैं।

बीस वर्षों के बाद – क्या यही है अपने सपनों का उत्तराखंड?

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 29 दिसंबर तक अगर सड़क निर्माण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रदेश की सोती हुई सरकार कुंभकर्ण की नींद से जागेगी और रुड़की-लक्सर मार्ग को बनवा पाएगी या नहीं।

राज्य स्थापना दिवस पर सौगात, ऐतिहासिक डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *