Newz Studio

ख़बर उत्तराखंड की

कांग्रेस ने किया ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कांग्रेस ने किया 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

भगवानपुर| उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बूथ स्तर को मजबूत करने में जुट गई है। भगवानपुर के निजी बैंकट हॉल में ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस की सहप्रभारी दीपिका पांडे और विधायक ममता राकेश समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को हर विधानसभा में बूथ स्तर को मजबूत करने और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान सह प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के बूथ स्तर के सच्चे कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनका सम्मान किया जाएगा। चुनाव से पहले इन्ही कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे। साथ ही साथ हमारे कार्यकर्ता इस बूथ के माधयम से इस डबल इंजन की सरकार से अपने लोगो को व जनता को बचा सके।
वही मौजूद विधायक ममता राकेश ने कहा कि इस बूथ से हमारे कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेकर लड़ाई लड़ने का काम करते है।जिसकी वजह से हम जीतते है।हम अपने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाएंगे।और हमारे कार्यकर्ता इस बूथ से प्रशिक्षण लेकर भारतीय जनता पार्टी से जनता को बचाने का काम करेंगे।