नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत चन्नी को कांग्रेस हाईकमान ने दिया झटका
नई दिल्ली| पंजाब विधानसभा के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी की ओर से अहम कमेटियों का एलान किया गया है। कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव से जुड़ी कमेटियों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी को जगह नहीं दी है। कांग्रेस पार्टी ने हालांकि इन कमेटियों में सुनील जाखड़ अंबिका सोनी और प्रकाश बाजवा जैसे दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं।
चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को सिर्फ स्क्रीनिंग कमेटी में ही जगह दी गई है। स्क्रीनिंग कमेटी को हालांकि हेड पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता अजय माकन करेंगे। सामने आई जानकारी के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को आपसी कलह की वजह से हाईकमान ने अहम कमेटियों से दूर रखा है। कांग्रेस पार्टी की ओर बयान जारी कर बताया गया कि सुनील जाखड़ चुनाव प्रचार समिति की कमान संभालेंगे। अंबिका सोनी को कॉर्डिनेशन कमेटी का हेड बनाया गया है, जबकि प्रताप सिंह बाजवा घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष चुने गए हैं।
हालांकि इन कमेटियों के एलान के बाद से सुनील जाखड़ एक बार फिर से पंजाब कांग्रेस में मजबूत तरीके से वापसी करते हुए नज़र आए हैं। सुनील जाखड़ को नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध की वजह से पंजाब के सीएम की कुर्सी नहीं मिली थी। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू पिछले कुछ दिनों में सुनील जाखड़ पर हमले बोलते रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी टिकट बंटवारें में ज्यादा दखलअंदाजी नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस पार्टी अपने मौजूदा विधायकों में से कम से कम 20 विधायकों के टिकट काटने पर विचार कर रही है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]