December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो’ – कांग्रेस का सतपुली में धरना प्रदर्शन

कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण कई युवाओं ने आत्महत्या तक कर ली और प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है।

पौड़ी: शनिवार को जहाँ मुख्यमंत्री रावत अपने एक-दिवसीय दौरे के लिए पौड़ी पहुंचे, वहीं प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए आज जनपद पौड़ी के सतपुली में जिला कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण कई युवाओं ने आत्महत्या तक कर ली और प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है।

पौड़ी दौरा: सीएम रावत ने दिया स्वरोज़गार पर ज़ोर

जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे लगा कर राज्य सरकार का विरोध किया। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि या तो त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे वरना मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ दे।

इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य राजपाल बिष्ट ने बताया कि राज्य सरकार हर तरफ से फेल है। राज्य सरकार ने वन विभाग में पद भरने की बात की परन्तु वो पद भी कही दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और राज्य सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है।

लैंसडाउन में डॉप्लर रडार का रास्ता साफ़

वहीं कांग्रेस के युवा नेता किरत रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी में घर लौटे युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आनन-फानन लॉन्च की जिसका फायदा पहाड़ के किसी भी युवा को नहीं मिला। आज युवा फिर पलायन को मजबूर हो गया है और कोरोना महामारी को देखते हुए भी वापस अन्यत्र शहरों को जाने के लिए मजबूर हो गया है।