18 जून से खुलेगा कलेक्ट्रेट कार्यालय, सप्ताह में 3 दिन होगी जन सुनवाई
गुरूवार से हफ्ते में तीन दिन - सोमवार, गुरूवार और शनिवार - को ज़िलाधिकारी जनता से उनकी समस्याओं को लेकर मिलेंगे। एक दिन में अधिकतम 25 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा।
देहरादून: 18 जून से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जनता के लिए खुल जायेगा। गुरूवार से हफ्ते में तीन दिन – सोमवार, गुरूवार और शनिवार – को ज़िलाधिकारी जनता से उनकी समस्याओं को लेकर मिलेंगे।
- ज़िलाधिकारी देहरादून के कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार ज़िलाधिकारी उपरोक्त तीन दिन प्रातः 11 बजे से लेकर अपराह्न 1 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे।
- एक दिन में अधिकतम 25 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा जिसके लिए एक दिन पूर्व अनुमति लेनी होगी।
- एक दिन पूर्व अनुमति लेने के लिए कलेक्ट्रेट के दूरभाष नंबर 0135-2622389 पर समय लिया जा सकता है।
- मुलाकात के दौरान सामाजिक दूरी व मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।
- इन विशेष दिनों में अपर ज़िलाधिकारी (प्रशासन), अपर ज़िलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और सम्बंधित उप-ज़िलाधिकारी भी जन-समस्याओं को सुनने के लिए कार्यालय में मौजूद रहेंगे।
- ज़िलाधिकारी के मौजूद न होने की स्थिति में जिन लोगों ने एक दिन पूर्व समय लिया होगा, वे 25 लोग अपर जिलधिकारी (प्रशासन) और अपर ज़िलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के समक्ष अपनी समस्याएँ रख सकेंगे।
- इसके अलावा ज़िले के सभी कार्यालय अध्यक्ष गाइडलाइन्स के अनुसार जनता की समस्या के समाधान हेतु अपने-अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।