जनता कर्फ्यू: सीएम ने जताया सभी का आभार
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज प्रदेश की जनता, सभी चिकित्सा कर्मियों, पर्यावरण मित्रों व राज्य कर्मियों का आभार जताया और जनता कर्फ्यू में उन सभी के सहयोग की प्रशंसा की।
मैं प्रदेश की जनता, चिकित्सकों, नर्सों, राज्यकर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों (सफ़ाई कर्मियों) का आभार व्यक्त करता हूँ कि आप सभी ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर आज #JantaCurfew को सफल बनाया।आज से प्रदेश में lockdown घोषित कर दिया गया है-आप सभी सरकार का सहयोग करें। pic.twitter.com/ofkmEhhnGm
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) March 22, 2020
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तराखण्ड की जनता ने कर्फ्यू में पूर्ण रूप से समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत बढ़ते कोरोना के कहर पर लगाम लगाने में में सफल होगा। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि आने वाली परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार रहें और आवश्यकता पड़ने पर कर्फ्यू को आने वाले समय मे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि आवश्यता पड़ने पर सरकार घर घर तक जरूरी सामान भी पहुचायेगी ।