February 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जनता कर्फ्यू: सीएम ने जताया सभी का आभार

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज प्रदेश की जनता, सभी चिकित्सा कर्मियों,  पर्यावरण मित्रों व राज्य कर्मियों का आभार जताया और जनता कर्फ्यू में उन सभी के सहयोग की प्रशंसा की।

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज प्रदेश की जनता, सभी चिकित्सा कर्मियों,  पर्यावरण मित्रों व राज्य कर्मियों का आभार जताया और जनता कर्फ्यू में उन सभी के सहयोग की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तराखण्ड की जनता ने कर्फ्यू में पूर्ण रूप से समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत बढ़ते कोरोना के कहर पर लगाम लगाने में में सफल होगा। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि आने वाली परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार रहें और आवश्यकता पड़ने पर कर्फ्यू को आने वाले समय मे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि आवश्यता पड़ने पर सरकार घर घर तक जरूरी सामान भी पहुचायेगी ।