December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम रावत पहुंचे हरिद्वार, किया राजाजी टाइगर रिज़र्व में चीला रेंज का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में सफारी ट्रेक का निरीक्षण भी किया।

 

हरिद्वार | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे। यहाँ उन्होंने परिवार के साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री हरिद्वार पहुँचने से पहले सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज भी गए जहां उन्होंने पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे सफारी ट्रेक का निरीक्षण भी किया और साथ ही चीला में राजाजी के पालतू हाथियों को फल भी खिलाये। हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वामित्व योजना’ के पायलट फेज के तहत संवाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा भाग लिया।

इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज से भेंट करने हरिहर आश्रम भी पहुंचे और उनसे अध्यात्म, वन सम्पदा और चारधाम यात्रा को लेकर चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को बहुत लाभ होगा साथ ही गांवो में संपत्ति को लेकर अनावश्यक विवाद भी नही होंगे।

वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कुम्भ मेले की परंपरा का पूरा ध्यान रखा जायेगा, कोविड काल में परिस्तिथि परिवर्तित हो रही है इसलिए कुम्भ मेले के बारे में इतनी जल्दी निर्णय नहीं लिया जा सकता इसलिए कुम्भ मेले के स्वरुप पर जो भी निर्णय लिया जायेगा अखाड़ा परिषद् और साधु-संतो से बातचीत करके ही लिया जायेगा।