November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मंत्री रेखा आर्य, आईएएस वी षणमुगम के बीच विवाद को लेकर सीएम ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने स्वागत करने के साथ ही कुछ सवाल खड़े किये हैं।

देहरादून: राज्यमंत्री रेखा आर्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्च स्तरीय जांच गठित की है। मामले की जांच प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को सौंपी गयी है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने स्वागत करने के साथ ही कुछ सवाल खड़े किये हैं। उनका कहना है कि क्या एक आईएएस अधिकारी दूसरे आईएएस अधिकारी की जांच पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा और दोषी पाए जाने पर अधिकारी पर कार्रवाई होगी या नहीं, यह भी सवाल है?

इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जांच में वो दोषी पाई गयीं तो मुख्यमंत्री की ओर से जो भी कार्रवाई होगी उसके लिए वो तैयार हैं।