कोविड केयर | निजी अस्पतालों की मनमानी पर सीएम सख्त
हल्द्वानी | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे कोविड अस्पताल का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि करीब 18 मई तक डीआरडीओ द्वारा बनाया जा रहा कोविड अस्पताल तैयार हो जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने भी 40 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं जिससे कोविड मरीजों को एक बड़ी राहत मिल सकेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दो टूक शब्दों में निजी अस्पतालों को चेतावनी दी कि उनकी मनमानी नहीं चलेगी और यदि कोई भी अस्पताल मनमानी और लापरवाही करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और दोषी अस्पतालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]